तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे दंपति को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत; मची-चीख पुकार।। Begusarai Road Accident

Friday, Nov 28, 2025-12:42 PM (IST)

Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे दंपति को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के साहेबपुरकमाल स्थित रघुनाथपुर गांव के पास की है। मृतकों की पहचान खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी आत्माराम यादव और उनकी पत्नी मीरा आर्या के रूप में हुई है। मीरा आर्या पुरानी हरदिया के मिडिल स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम आत्माराम यादव और उनकी पत्नी मीरा आर्या रघुनाथपुर गांव आए हुए थे। जैसे ही वह सड़क पार करने लगे, तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पत्नी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static