छपरा में दर्दनाक हादसा...नहाने गई 2 सहेलियों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Wednesday, Aug 13, 2025-02:04 PM (IST)

Chhapra News: बिहार के सारण जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर दो सहेलियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दोनों की डूबकर मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के मुगौली गांव की है। मृतकों में अर्चना कुमारी (20) और निशा कुमारी (14) शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुगौली गांव निवासी विजय कुमार ठाकुर की पुत्री अर्चना कुमारी (20) और हरे राम महतो की पुत्री निशा कुमारी (14) मंगलवार की देर शाम चंवर में स्नान करने गई हुई थीं। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गयी। वहां मौजूद ग्रामीणों ने शवों को पानी से बाहर निकालकर मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।