बिहार के छपरा में नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी, 2 युवकों ने किया दुष्कर्म; दोनों गिरफ्तार
Tuesday, Aug 12, 2025-10:40 AM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिले में इसुआपुर थाना की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आठ अगस्त को थाना पुलिस को एक नाबालिग लड़की के अभिभावक ने दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री के साथ इन लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और बच्चों का लैंगिक अपराध से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक राजेश मांझी उर्फ दूदून मांझी और एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।