छपरा जंक्शन पर रिश्तेदार को लेने जा रहे थे 2 दोस्त, रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला...दोनों ने मौके पर तोड़ा दम
Friday, Aug 01, 2025-01:16 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार के छपरा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना छपरा-मशरक स्टेट हाईवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव के समीप की है। मृतकों की पहचान सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बाजार गांव निवासी ददन महतो के पुत्र राजा महतो (25 वर्षीय) और उनके पड़ोसी राजदेव सिंह के पुत्र संदीप कुमार (23 वर्षीय) के रूप में हुई है। दोनों युवक आपस में दोस्त थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक छपरा रेलवे जंक्शन पर किसी रिश्तेदार को लेने जा रहे थे, तभी मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बालू लदी ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।