बिहार में नेपाली महिला के साथ दरिंदगी, बस ड्राइवर ने पहले किया दुष्कर्म, फिर...; आरोपी की तलाश जारी

Wednesday, Aug 06, 2025-06:35 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में हवाई अड्डे के पास एक बस चालक ने एक नेपाली महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि महिला ने कथित घटना के सिलसिले में हवाईअड्डा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा ने कहा, “नेपाल की रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोमवार रात बिहार सैन्य पुलिस कार्यालय के पास एक बस चालक ने उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने दावा किया कि घटना के बाद आरोपी बस लेकर फरार हो गया।”

एसपी के मुताबिक, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कथित अपराध चलती बस में हुआ या वाहन के बाहर। उन्होंने कहा कि महिला की मेडिकल जांच कराई जा रही है। एसपी के अनुसार, “मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static