एंबुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म, बहाली के लिए आई युवती बनी दरिंदगी का शिकार

Saturday, Jul 26, 2025-09:07 AM (IST)

गयाजी: बिहार के गयाजी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मेडिकल इमरजेंसी में इस्तेमाल की जाने वाली एंबुलेंस ही अपराध का अड्डा बन गई। बीएमपी-3 में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान आई एक युवती के साथ एंबुलेंस के भीतर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बहाली प्रक्रिया के दौरान एक युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में उसके साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई। होश में आने के बाद पीड़िता ने चिकित्सकों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मामला सामने आया।

पीड़िता का गंभीर आरोप: रास्ते में हुआ दुष्कर्म

26 वर्षीय युवती, जो गयाजी के इमामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है, ने बताया कि एंबुलेंस में मौजूद ड्राइवर और टेक्नीशियन ने उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर गैंगरेप किया। उसके मुताबिक, वाहन में 3 से 4 लोग थे, जिनमें से दो ने इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया।

त्वरित कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को महज दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराई गई है और बोधगया थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

पुलिस जुटी जांच में

गयाजी के एसएसपी आनंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। एंबुलेंस में मौजूद अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं पीड़िता को जानबूझकर बेहोश तो नहीं किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static