बिहार के वैशाली में दर्दनाक हादसा, खेलते समय पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 सहेलियों की मौत, मची चीख-पुकार
Tuesday, Aug 05, 2025-12:33 PM (IST)

Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बारिश के पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गई। वहीं, दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
दोनों बच्चियां आपस में सहेलियां थीं
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के बिजरौली गांव की है। मृतकों की पहचान विनोद साहनी की 9 वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी और रुदल साहनी की 5 वर्षीय पुत्री स्वर्गनिक कुमारी के रूप में हुई है। दोनों बच्चियां आपस में गहरी सहेलियां थीं। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां खेलने के दौरान बारिश के पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में गिर गई और डूबने लगी। बच्चियों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया जिस पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। काफी मशक्कत के बाद बच्चियों को पानी से भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस गड्ढे में बच्चियां डूबीं, वह जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन के दौरान खोदा गया था। लगातार बारिश होने के कारण इसमें पानी भर गया था। वहीं, दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।