सारण में Encounter, पुलिस से मुठभेड़ में 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश मुन्ना मियां को लगी गोली; 5 अपराधी गिरफ्तार

Saturday, Aug 09, 2025-08:37 AM (IST)

Bihar Police Encounter: बिहार पुलिस ने शुक्रवार को सारण जिले में एक मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी अपराधी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुन्ना मियां, रंजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र पटेल, सचिन कुमार यादव और प्रिंस यादव के रूप में हुई है। मुन्ना मियां पर एक लाख रुपये का इनाम था। जिला पुलिस के एक बयान के अनुसार, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम एकमा थाने की सीमा के अंतर्गत परसा इलाके में पहुंची। पुलिस को देखते ही मुन्ना और उसके साथियों ने भागने की कोशिश में गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और पांचों को पकड़ लिया। मुन्ना और रंजीत के पैरों में गोली लगी।'' पुलिस ने बताया कि फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static