पटना के फुलवारी शरीफ में सुबह-सुबह Police Encounter,भागने की फिराक में था कुख्यात अपराधी रोशन; पैर में मारी गोली

Wednesday, Aug 06, 2025-10:02 AM (IST)

Patna Encounter: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में आज यानी बुधवार अहले सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी रोशन कुमार शर्मा के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं इस दौरान पुलिस की गोली लगने से रोशन कुमार शर्मा घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत कुरकुरी गांव में किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी रोशन कुमार शर्मा फुलवारी शरीफ इलाके में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी। इस दौरान रोशन कुमार शर्मा ने एक पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए गोली चला दी जो कि उसके पैर में लग गई। जिसके बाद उसे तुरंत पकड़ लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। फिर अपराधी रोशन कुमार शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। 

बताया जा रहा है कि रोशन शर्मा के खिलाफ पटना के कई थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लूट, रंगदारी और हत्या की वारदातों का मुख्य आरोपी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static