पटना में फिर चली गोली! बेलवरगंज में युवक को बदमाशों ने मारी गोली

Friday, Aug 01, 2025-09:14 AM (IST)

पटना:राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल गई। आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके में शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि युवक शाहिल घर के बाहर खाना खाने के बाद टहल रहा था, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगने से शाहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वालों और मोहल्ले के लोगों ने उसे फौरन एनएमसीएच पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना एम्स रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं पीड़ित के परिजनों से पूछताछ कर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश जारी है।

फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में छापेमारी तेज कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static