खाना खाने के बाद कमरे में सो गया था शख्स, सुबह परिजन जगाने पहुंचे तो मंजर देख निकली चीखें
Sunday, Aug 03, 2025-06:28 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रतापपुर गांव निवासी नागेंद्र उपाध्याय (75) शनिवार की रात में भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। रविवार को जब वे काफी समय तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने खोज खबर ली और उन्हें संदेहास्पद हालत में मृत पाया। उस समय मृतक के मुंह और नाक से खून बह रहा है। इसके बाद परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कारवाई शुरू करेगी। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।