किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएगी PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त ।। PM Kisan Yojana

Thursday, Jul 31, 2025-11:05 AM (IST)

PM Kisan Yojana 20th Kisht: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दो अगस्त को राजधानी पटना में किया जाएगा। बिहार के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर संयुक्त रूप कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। 

इस दौरान केंद्र सरकार के सहयोग से चलने वाली योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा किसानों को मांग के अनुसार उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण, कृषि विभाग के उच्चाधिकारी तथा कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सभी कार्यक्रमो को संबोधित करेंगे जिसका सीधा प्रसारण समाचार माध्यमों से किया जाएगा। 

आमंत्रित किसान प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में लेंगे भाग
प्रदेश से आमंत्रित किसान प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण सुनिश्चित करना तथा किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक, डिजिटल प्लेटफॉर्म और कृषि से संबंधित योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static