मोतिहारी से बिहार को मिला 7,200 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा, पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने की बड़ी घोषणाएं

Friday, Jul 18, 2025-08:18 PM (IST)

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण):गांधी मैदान में आज ऐतिहासिक पल गूंज उठा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 7,217 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बिहार में बीते दो दशकों में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि पहले बिहार का बजट सिर्फ 24,000 करोड़ रुपये था, जो अब 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 39 लाख को रोजगार मिल चुका है। आने वाले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों की जानकारी देते हुए कहा:

  • सभी वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को अब 1100 रु. मासिक पेंशन
  • राज्य में हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली
  • 430 नई योजनाओं को 50,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
  • ‘सात निश्चय’ और ‘प्रगति यात्रा’ से प्रेरित विकास कार्यों में तेजी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार की पारदर्शी सरकारी नियुक्तियों और महिला सशक्तिकरण योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करना गरीबों के लिए बड़ी राहत है। साथ ही पीएम मोदी ने जीविका दीदी योजना को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

मंच से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को किया नमन

सीएम ने प्रधानमंत्री द्वारा बजट में घोषित मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, पश्चिमी कोसी नहर जैसी परियोजनाओं और खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसे आयोजनों का भी उल्लेख किया और कहा कि ये बिहार के लिए गौरव की बात है।

मुख्य बिंदु:

  • प्रधानमंत्री मोदी ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
  • 8 रेल, 7 सड़क और 3 अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
  • नीतीश कुमार ने कहा- 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा नौकरी और रोजगार
  • मुफ्त 125 यूनिट बिजली, 1.11 करोड़ लोगों को मिलेगी 1100 रु. पेंशन
  • केंद्र के बजट से बिहार को मिल रही विशेष आर्थिक सहायता

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने खुली जीप में जनसभा स्थल का भ्रमण कर जनसैलाब का अभिवादन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार के राज्यपाल, दोनों उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रीगण, मंत्रीगण और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static