बिहार में मुफ्त बिजली और सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए बड़ी घोषणा, 3797 करोड़ की स्वीकृति

Friday, Jul 18, 2025-06:34 PM (IST)

पटना:बिहार सरकार ने आम जनता को राहत देने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। यह सुविधा 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत दी जाएगी।

इस योजना के विस्तार के लिए सरकार ने ₹3797 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है, जिसे बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड को उपलब्ध कराया जाएगा।

हर घर तक सौर ऊर्जा – गरीबों को 100% सब्सिडी

इस योजना के तहत सरकार सिर्फ मुफ्त बिजली ही नहीं दे रही है, बल्कि अब हर घर में सोलर पावर प्लांट लगाने की भी शुरुआत हो रही है। खासकर कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए पूर्ण वित्तीय सहायता दी जाएगी। वहीं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को भी आंशिक अनुदान प्रदान किया जाएगा।

इससे राज्य में स्वच्छ, सस्ती और दीर्घकालिक ऊर्जा की नींव मजबूत होगी, साथ ही ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता और आत्मनिर्भरता में वृद्धि होगी।

सरकार का लक्ष्य – हर घर स्वच्छ ऊर्जा से रोशन हो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार का यह प्रयास हरित ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, और गरीब परिवारों की आर्थिक मदद तीनों को साथ लेकर चलने वाला है। इससे न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी बल्कि राज्य में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

मुख्य तथ्य एक नजर में:

  • 125 यूनिट तक बिजली अब मुफ्त
  • लागू तिथि: 1 अगस्त 2025
  • योजना का नाम: मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना
  • अतिरिक्त फंडिंग: ₹3797 करोड़
  • हर घर में 1.1 KW सोलर संयंत्र का लक्ष्य
  • गरीब परिवारों (कुटीर ज्योति) को 100% सब्सिडी
  • अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को आंशिक सहायता
  • लक्ष्य: ग्रीन एनर्जी और आत्मनिर्भर बिहार

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static