मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात, आभूषण व्यवसायी को मारी गोली; गहने व नकदी लूट फरार हुए बदमाश

Saturday, Aug 09, 2025-11:46 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।

गोली मार गहने व नकदी लूट फरार हुए बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार, घटना  सकरा थाना क्षेत्र के चकौलिया गांव की है। घायल आभूषण व्यवसायी की पहचान 25 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आभूषण व्यवसायी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और बदमाश उसके पास बैग में रखे आभूषण एवं रुपये लूटने लगे। जिस पर आभूषण व्यवसायी ने उनका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सीने में गोली दाग दी। जिसके बाद मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। वहीं बदमाश आभूषण और नकदी लूट कर फरार हो गए। आनन-फानन में आभूषण व्यवसायी  को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। आभूषण व्यवसायी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल घटना की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static