सारण में मुठभेड़: 1 लाख का इनामी मुन्ना मियां गिरफ्तार, हथियारों के जखीरे संग 5 अपराधी दबोचे

Friday, Aug 08, 2025-06:32 PM (IST)

सारण: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में कुख्यात 1 लाख का इनामी अपराधी मुन्ना मियां और उसका साथी रंजीत सिंह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद की।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

8 अगस्त 2025 की शाम एकमा थाना पुलिस को सूचना मिली कि परसा पूर्वी के पूर्व मुखिया अशोक राय के मुर्गी फार्म पर कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। टीम के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिसमें मुन्ना मियां और रंजीत सिंह को पैर में गोली लगी। दोनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

मुन्ना मियां पर दर्ज दर्जन भर मामले

गिरफ्तार मुन्ना मियां पर हत्या, लूट, रंगदारी, हथियार अधिनियम जैसे 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। वह सारण का मोस्ट वांटेड और 1 लाख का इनामी अपराधी है। रंजीत सिंह का भी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें डकैती और हथियार मामले शामिल हैं।

PunjabKesari

घटनास्थल पर पहुंचे वरीय अधिकारी

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 मौके पर पहुंचे और जांच की। अधिकारियों ने कहा कि इन अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द सजा दिलाई जाएगी।

बरामदगी की सूची

  • 1 देशी पिस्टल
  • 1 देशी कट्टा
  • 2 जिंदा कारतूस
  • 2 खोखा
  • 4 मोबाइल फोन
  • 2 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार अपराधियों के नाम

  • मुन्ना मियां – एकमा हाईस्कूल के पीछे, थाना एकमा
  • रंजीत कुमार सिंह – भरहोपुर, थाना एकमा
  • सत्येंद्र पटेल – परसागढ़, थाना एकमा
  • सचिन कुमार यादव – सभद्रा, थाना मांझी
  • प्रिंस यादव – सभद्रा, थाना मांझी 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static