किशनगंज में घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी टीम ने 2.5 लाख रुपए लेते रंगे हाथ दबोचा

Tuesday, Dec 02, 2025-06:35 PM (IST)

Bihar News: बिहार में किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को दो लाख, 50 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूरी कार्रवाई शहर के अभिषेक होटल के पास उस समय की गई, जब आरोपी पीड़ित से रिश्वत की रकम ले रहा था।

खगड़ा वार्ड संख्या-22 के निवासी ओवेस अंसारी ने 30 नवंबर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि उनकी जमीन के परिमार्जन (सुधार) के लिये उनसे दो लाख, 70 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद निगरानी थाना में कांड संख्या 103/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई का नेतृत्व पटना से पहुंची निगरानी की टीम के डीएसपी विनोद कुमार पांडे ने किया। टीम ने जाल बिछाकर राजदीप पासवान को घूस लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी अधिकारी टीम को चकमा देकर भागने की कोशिश भी करता रहा, लेकिन निगरानी टीम ने पीछा कर उसे धर-दबोचा।

रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद आरोपी को कड़ी सुरक्षा के साथ राजधानी पटना ले जाया गया, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि शिकायत बिल्कुल सही पाई गई और इसी आधार पर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि,‘हमारी कोशिश है कि आम लोगों से घूसखोरी के नाम पर होने वाला शोषण पूरी तरह बंद हो और उसी दिशा में यह कार्रवाई की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static