Chandan Mishra Murder Case: कोलकाता में गिरफ्तार 4 लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया बिहार, उगलेंगे कई राज!
Monday, Jul 21, 2025-04:56 PM (IST)

Chandan Mishra Murder Case: पटना के एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में कोलकाता में गिरफ्तार किए गए चार लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया गया है, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बिहार पुलिस ने कोलकाता पुलिस और कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में शनिवार को मुख्य आरोपी तौसीफ, उसके चचेरे भाई निशु खान और उनके दो साथियों हर्ष और भीम को गिरफ्तार किया।
हत्या के दोषी चंदन मिश्रा पैरोल पर थे बाहर
पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया, "गिरफ्तार किए गए सभी चारों लोगों को कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया है। पुलिस रिमांड लेने के लिए उन्हें यहां एक अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।" बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा, जो हत्या के एक दोषी थे और पैरोल पर बाहर थे, की 17 जुलाई की सुबह पटना के एक निजी अस्पताल के अंदर बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, में पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुसते और मिश्रा पर गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ की पहचान हो गई है। एसएसपी ने उनकी पहचान उजागर करने से इनकार करते हुए कहा, "बाकी चार हमलावरों की भी पहचान हो गई है, लेकिन वे फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।" पुलिस को तौसीफ की कई आपराधिक मामलों में तलाश थी और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि निशु भी आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में पुलिस की तलाश में था।