चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस-STF का बड़ा एक्शन, बंगाल के ‘न्यू टाउन' से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।। Chandan Mishra Murder

Saturday, Jul 19, 2025-12:33 PM (IST)

Chandan Mishra Murder Case: पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या किए जाने के मामले में कोलकाता के पास ‘न्यू टाउन' से कम से कम पांच लोगों को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद आरोपियों को महानगर के एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि पटना के एक निजी अस्पताल में गुरूवार सुबह बंदूकधारियों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिहार के बक्सर जिले का निवासी मिश्रा पैरोल पर जेल से बाहर था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी आरोपी न्यू टाउन में स्थित आवासीय परिसर में एक फ्लैट में छिपे हुए थे। इन पांच आरोपियों में से चार लोग सीधे तौर पर हत्या में शामिल हैं। जबकि ये पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि पांचवें आरोपी ने सिर्फ अन्य आरोपियों को छिपने में मदद की थी या वह भी हत्या में शामिल था। घटना के बाद ये लोग पटना से भागकर कोलकाता आ गए थे।'' अधिकारी ने बताया, ‘‘उनके मोबाइल फोन के नेटवर्क टावर लोकेशन से उनका पता लगाने में मदद मिली। बिहार पुलिस उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश कर ‘ट्रांजिट रिमांड' का आग्रह करेगी।'' घटना का कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें पांच हथियारबंद लोग अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में घुसते और मिश्रा पर गोलियां चलाते नजर आए।

पुलिस ने बताया कि मिश्रा बेउर जेल में बंद था और पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल गया था। वह हत्या के 12 मामलों समेत 24 आपराधिक मामलों में शामिल था। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा ने शुक्रवार को को बताया था कि इस बात की जांच की जाएगी कि बिना किसी सुरक्षा जांच के अपराधी उस कमरे तक कैसे पहुंचे जहां मिश्रा भर्ती था। उन्होंने कहा, ‘‘इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं। बिना मास्क पहने पांच हथियारबंद हमलावर दूसरी मंजिल पर पहुंचे, मिश्रा पर गोलियां चलाईं और परिसर से भाग गए। जांचकर्ता सुरक्षा में चूक की जांच कर रहे हैं।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static