पटना में ट्रैफिक सुधार की बड़ी पहल: जंक्शन के सामने ऑटो स्टैंड बंद, अतिक्रमण पर सख्त एक्शन

Tuesday, Dec 09, 2025-07:46 AM (IST)

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम लोगों की रोजमर्रा की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। पटना जंक्शन के बाहर अनियंत्रित ऑटो पार्किंग, ठेले–गुमटियों का दबाव और अतिक्रमण के कारण शहर का यातायात हर दिन घंटों तक बाधित रहता है। इन्हीं हालातों को सुधारने के लिए सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एक अहम बैठक की और कई बड़े फैसले लिए। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय—पटना जंक्शन के मुख्य द्वार पर अब कोई भी ऑटो नहीं खड़ा होगा।

जंक्शन के सामने ऑटो पार्किंग पूरी तरह बंद, अब सिर्फ टाटा पार्क में स्टैंड

बैठक में यह सहमति बनी कि जंक्शन के बाहर रोजाना लगने वाली लंबी ऑटो कतारें जाम और सुरक्षा समस्या का बड़ा कारण हैं। इसलिए अब ऑटो केवल टाटा पार्क में ही पार्क होंगे, जंक्शन गेट पर उनकी एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। इसके लिए मेट्रो अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से व्यवस्था लागू करेंगे। उधर, रेलवे भी जीपीओ के पास मौजूद टेंपो पार्किंग में साफ-सुथरा सिस्टम बनाएगा और निर्धारित शुल्क ही लेगा।

ठेले–गुमटियों की शिफ्टिंग, पैदल यात्रियों का रास्ता होगा आसान

रेलवे टेंपो पड़ाव से जंक्शन के बीच लगने वाले ठेले–गुमटियों को अब सामने की लेन में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि दोनों लेन पर लगातार रहने वाली भीड़ कम हो सके। इस फैसले से यात्रियों की आवाजाही सुचारु होगी और जंक्शन के आसपास ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर तेज, जाम वाले पॉइंट्स पर सख्ती

डीएम ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़कें तभी जाममुक्त होंगी, जब नगर निगम, ट्रैफिक और पुलिस मिलकर एक्शन लें।

जिन पॉइंट्स पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक दबाव रहता है, उन पर विशेष अभियान चलाया जाएगा:

  • बुद्ध मार्ग
  • अशोक राजपथ
  • कंकड़बाग
  • कारगिल चौक
  • पाटलिपुत्र बस टर्मिनल
  • बैरिया मोड़

आरएन सिंह मोड़ से मेदांता तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव

डीएम ने नूतन राजधानी पथ प्रमंडल को निर्देश दिया है कि आरएन सिंह मोड़ से मेदांता अस्पताल तक सड़क चौड़ीकरण की योजना तैयार की जाए। साथ ही— बुद्ध मार्ग,विद्यापति मार्ग,पर आवश्यक सुधार योजनाएं भी प्रस्तावित की जाएंगी। इसके अलावा, एलसीटी घाट–कलेक्ट्रेट घाट के बीच ऑल वेदर रोड बनाने का प्रस्ताव भी मांगा गया है।

मल्टीमॉडल हब के वाहनों से बढ़ता ट्रैफिक दबाव, अब ऑपरेशन बेहतर होगा

पटना जंक्शन के आसपास ट्रैफिक जाम का एक बड़ा कारण मल्टीमॉडल हब से आने-जाने वाले वाहनों की भीड़ है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हब से वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था सुधारी जाए, ताकि जंक्शन गोलंबर पर दबाव कम हो। बुद्ध मार्ग के पश्चिमी हिस्से की मल्टीलेवल पार्किंग को भी पूरी क्षमता से चालू रखने पर जोर दिया गया।

डीएम का सख्त निर्देश: “एक्शन मोड में रहें”

डीएम ने कहा कि ई-रिक्शा और ऑटो के नियमन के लिए ट्रैफिक पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करनी होगी। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी—नियमों के पालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static