CM नीतीश का न्यू ईयर गिफ्ट: कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA में 5% की बढ़ोतरी
Tuesday, Dec 09, 2025-08:52 PM (IST)
Bihar DA Hike 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए साल के मौके पर राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी राहत दी है। मंगलवार को हुई Bihar Cabinet Meeting में महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस फैसले से विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।
छठे वेतनमान वालों को अब मिलेगा 257% महंगाई भत्ता
कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने छठे केंद्रीय वेतनमान (6th Pay Commission Employees) के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के DA में सुधार कर दिया है। अब 1 जुलाई 2025 से इनके महंगाई भत्ते को 252% से बढ़ाकर 257% कर दिया जाएगा।
पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के DA में भी बढ़ोतरी
वहीं पांचवें केंद्रीय वेतनमान (5th Pay Commission) के दायरे में आने वाले कर्मचारियों और पेंशनधारियों को भी इस फैसले से राहत मिलेगी।
सरकार ने इनके महंगाई भत्ते को 466% से बढ़ाकर 474% मंजूर किया है।
लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा सीधा फायदा
DA बढ़ने से राज्यभर के लाखों कर्मचारियों, रिटायर्ड कर्मियों और पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वालों की आय में बढ़ोतरी होगी। सरकार का यह फैसला आर्थिक रूप से सभी के लिए राहतभरा माना जा रहा है।

