VIDEO: चंदन मिश्रा की हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस पर उठाया सवाल, बोले- ‘बिहार में BJP-JDU के शासन में जंगलराज चल रहा है’
Friday, Jul 18, 2025-03:53 PM (IST)
बक्सर: पटना के मशहूर पारस अस्पताल में इलाजरत चंदन मिश्रा की हत्या से परिजनों में गहरा आक्रोश नजर आ रहा है। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था। चंदन मिश्रा के ऊपर भी लगभग हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि 2024 से वह पटना के जेल में बंद था। वहीं इस पूरे मामले को लेकर चंदन मिश्रा के चचेरे भाई हरेंद्र मिश्रा ने कहा कि पटना में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। हरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज बिहार में जंगल राज चल रहा है। इस घटना में अस्पताल के लोगों की भी मिली भगत है। हरेंद्र ने बताया कि चंदन मिश्रा पैरोल पर पारस अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। हरेंद्र ने इस कांड में शामिल आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है....