Bihar Election: "बिहार चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का सफाया तय", JDU नेता श्रवण कुमार बोले- देश की जनता को गुमराह...
Wednesday, Jul 09, 2025-06:42 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने आज कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का सफाया तय है।
श्रवण कुमार ने बुधवार को यहां जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ उसके सहयोगी दलों का भी सफाया तय है। उन्होंने विपक्ष के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब किसी राज्य में इंडी गठबंधन की जीत होती है, तब उन्हें चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष नजर आता है, लेकिन जैसे ही हार मिलती है, वही आयोग उन्हें पक्षपाती लगने लगता है। ऐसी मानसिकता जनमत का सीधा अपमान है।
मंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘गरीबी हटाओ' का नारा देकर कांग्रेस ने दशकों तक देश की जनता को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में लंबे समय तक बने रहने के बावजूद कांग्रेस ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केवल खोखले नारे दिए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं किया।