JDU नेता के पिता की बेरहमी से हत्या! गौशाला में सोए हुए थे, तभी बदमाशों ने धारदार हथियार से किए कई वार...इलाके में दहशत

Friday, Jul 18, 2025-01:25 PM (IST)

Rohtas Murder: बिहार के रोहतास जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर अपराधियों ने एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतक युवा जदयू नेता अजय कुमार भोला के पिता थे। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

गौशाला में सोए हुए थे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा गांव की है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय पारस नाथ सिंह के रूप में हुई है। वे युवा जेडीयू नेता (युवा प्रखंड अध्यक्ष, तिलौथू) अजय कुमार भोला के पिता थे। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार (16 जुलाई, 2025) की रात अमरा गांव निवासी और किसान पारसनाथ सिंह अपनी गौशाला में सोए हुए थे तभी अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static