पटना में बालू कारोबरी की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में फैला दहशत और तनाव

Friday, Jul 11, 2025-07:56 AM (IST)

पटना: राजधानी पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गुरुवार को दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमाकांत यादव के रूप में हुई है, जो इलाके में बालू माफिया के रूप में कुख्यात था। बताया जाता है कि रमाकांत यादव का दबदबा बिहटा, विक्रम, और पालीगंज जैसे इलाकों में था।

बगीचे में टहलते समय हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त रमाकांत यादव अपने घर के पास बगीचे में टहल रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधी ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। परिजन उन्हें आनन-फानन में बिहटा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल हत्या की वजह और अपराधियों की पहचान को लेकर छानबीन जारी है।

बालू व्यापार को लेकर पुरानी रंजिश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रमाकांत यादव पहले से ही अपराधियों के निशाने पर थे। इलाके में अवैध बालू खनन को लेकर उनका कई अन्य माफियाओं से विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही यह हत्या की गई है।

दहशत में गांव, इलाके में तनाव

रमाकांत यादव की हत्या के बाद निसरपुरा और उसके आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यादव को अक्सर धमकियां मिलती रहती थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static