मधेपुरा में किसान की बेरहमी से हत्या, धान के खेत में मिला शव; इलाके में फैली सनसनी
Monday, Aug 18, 2025-05:41 PM (IST)

Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना अंतर्गत बेलोडीह में सोमवार सुबह नहर किनारे धान के खेत में किसान का शव मिला जिसकी गल रेत कर हत्या कर दी गई थी। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
दामाद को एक बीघा जमीन देने की जिद पर अड़ी थी पत्नी
मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड नंबर 14 निवासी सुभूकलाल यादव के 45 वर्षीय पुत्र यशवंत कुमार के रूप मे हुई है। मृतक की मां उर्मिला देवी ने बताया कि यशवंत और उसकी पत्नी पुनीता देवी के बीच तीन साल से जमीन विवाद चल रहा था और पत्नी अपने दामाद अमित कुमार को एक बीघा जमीन देने की जिद पर अड़ी हुई थी। मृतक की मां ने कहा कि रविवार रात खाद लोड करने के लिए गांव के ही अंशु कुमार यशवंत को बुलाकर ले गया था लेकिन वह रात में नहीं लौटा और सुबह घर से पांच किलोमीटर की दूरी पर उसकी लाश मिली।
थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा भेज दिया गया है जबकि पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक यशवंत की तीन बेटियां 15 साल की नेहा, 13 साल की निधि तथा 11 साल की ब्युटी है। पत्नी ने अपनी मर्जी से नेहा की शादी गांव के ही अमित कुमार से की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।