बिहार में एक और बिजनेसमैन की हत्या, देर रात अपराधियों ने होटल व्यवसायी को गोलियों से भूना, फैली सनसनी
Saturday, Aug 09, 2025-10:17 AM (IST)

Business Murder: बिहार में सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने देर रात एक होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीवान-जीरादेई मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान भावना रेस्टोरेंट के मालिक बीपेंद्र सिंह (40) के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।