दो दिन पहले घर से टहलने निकला था पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पानी भरे गड्ढे से मिला शव; फैली सनसनी
Sunday, Aug 17, 2025-02:46 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिला के दाउदपुर थाने ने दो दिन पहले अपने घर से टहलने निकले एक पूर्व पंचायत समिति सदस्य का शव आज पानी भरे गड्ढे से बरामद किया है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में देखा शव
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़वान गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश्वर सिंह गत शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए अपने घर से निकले थे, वो घर वापस नहीं लौटे। सूत्रों ने बताया कि परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी। रविवार को बेलदारी गांव के ग्रामीणों ने एक शव को पानी भरे गड्ढे में देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पानी भरे गड्ढे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।