VIDEO: बहन से राखी बंधवा कर निकले भाई का अगले दिन लहूलुहान अवस्था में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Monday, Aug 11, 2025-04:13 PM (IST)
समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के रोसरा के बूढ़ी गंडक नदी पर बने रेलवे पुल समीप 40 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रोसरा शहर के गांधी चौक वार्ड संख्या 22 निवासी सुमेंद्र सहनी के पुत्र देवनारायण सहनी उर्फ़ देबू के रूप में की गई है। मृतक युवक के चेहरे पर खून से लथपथ के साथ काफी जख्म के निशान पाए गए हैं। शव के पास ईट रखा हुआ मिला है और काफी दूर तक खून का निशान पाया गया है...