4 दिन पहले गांव लौटा था 20 वर्षीय युवक...अब बदमाशों ने धारदार हथियार से मार डाला; घर के बाहर खून से लथपथ मिला शव
Thursday, Jul 17, 2025-11:35 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक की उसके घर के पास ही धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
चार दिन पहले ही गांव आया था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकांध गांव की है। मृतक की पहचान हथियाकांध गांव निवासी राकेश सिंह के 20 वर्षीय बेटे शिवम उर्फ बंटी के रूप में हुई है। मृतक के परिवार के सदस्यों के अनुसार, शिवम अपने माता-पिता के साथ दानापुर में किराए के मकान में रहता था और चार दिन पहले ही गांव आया था। मृतक के दादा देवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात को शिवम अपने कमरे में सोने आया था, लेकिन मोबाइल चार्ज पर लगाकर आने की बात कहकर वे दूसरे कमरे में चला गया। जब वह वापस नहीं आया तो उन्होंने सोचा कि शायद उसी कमरे में सोया होगा, लेकिन सुबह उसका शव घर के बाहर मिला।
गांव में दहशत का माहौल
एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शाहपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शिवम के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। एसपी ने कहा, "एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है... सभी साक्ष्य और तथ्य एकत्र करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हमने परिवार के सदस्यों से बात की है।" वहीं, इस दुखद घटना से गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।