Bihar Politics: "कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का हायतौबा राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित", JDU का तीखा हमला
Saturday, Jul 12, 2025-06:34 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार जनता दल यूनाईटेड (JDU) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने आज कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का हायतौबा मचाना पूरी तरह राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है।
कुशवाहा ने शनिवार को यहां जारी अपने बयान में कहा कि सियासी लाभ की मंशा से विपक्ष चुनिंदा आपराधिक घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत कर राज्य की सकारात्मक छवि धूमिल करने का सुनियोजित प्रयास कर रहा है, जबकि जमीनी हकीकत अलग है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन के प्रति द्दढ़ प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि आज बिहार में सुदूर गांवों से लेकर शहरों तक भयमुक्त वातावरण स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब सूर्यास्त से पहले ही दुकानों के शटर बंद हो जाते थे, लेकिन आज हालात बदल गये हैं। राज्य के शहरों के बाजार, दुकानें और शॉपिंग मॉल आधी रात तक खुले रहते हैं। यह बदलाव अपने आप में कानून के राज और जंगलराज के बीच का फकर् दर्शाता है।
कुशवाहा ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिनका पूरा राजनीतिक अतीत सत्ता में रहकर अपराधियों को पालने-पोसने और उन्हें संरक्षण देने में गुजरा है, वही आज सुशासन पर उंगली उठाने का दुस्साहस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले की स्थिति यह थी कि अपराधियों पर कारर्वाई तो दूर, पीड़ितों की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं होती थी। जबकि आज न केवल आपराधिक घटनाओं का समयबद्ध उछ्वेदन होता है, बल्कि दोषियों के विरुद्ध कानूनी कारर्वाई भी सुनिश्चित की जाती है। बिहार में अब कोई भी अपराधी कानून के चंगुल से बच नहीं सकता और यही सुशासन की असली पहचान है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होंने 1990 से 2005 तक के भयावह दौर को स्वयं झेला था और जिन युवाओं ने उस जंगलराज की सच्चाई को किस्सों और कहानियों के माध्यम से महसूस किया है, वे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बहकावे में कभी नहीं आएंगे।