VIDEO: Gopal Khemka murder case: अशोक साव ने दिया था उमेश यादव को सुपारी, उमेश की निशानदेही पर हथियार और कारतूस बरामद
Wednesday, Jul 09, 2025-03:36 PM (IST)
Umesh yadav ne kabula gunah: पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी। गोपाल खेमका की जान लाने के लिए चार लाख रुपए की सुपारी दी गई थी.....पटना पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक मोटरसाइकिल संदिग्ध लगा। इस मोटर साइकिल को घटनास्थल से बरामद किया गया। जांच में पता चला कि यह बाइक उमेश कुमार यादव की है, जो घटनास्थल के पास ही रहता था। जब पुलिस ने उमेश यादव के घर की तलाशी ली, तो वहां से घटना के समय पहने गए कपड़े, जूते, हेलमेट और मास्क बरामद हुए। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उमेश यादव ने अपराध कबूल कर लिया। उमेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार और कारतूस की बरामदगी भी की है। उमेश यादव की निशानदेही पर उसके घर के प्रथम तल से 56 राउंड कारतूस और नाइन एमएम पिस्टल जब्त किया है। इसके अलावा मौके से दो मैगजीन भी बरामद किया गया है।