गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया रोहतास, दहल गए लोग; जांच में जुटी पुलिस
Friday, Aug 01, 2025-02:27 PM (IST)

रोहतास (मिथिलेश कुमार): बिहार के रोहतास जिले में अज्ञात अपराधियों ने बिजली विभाग की कॉलोनी स्थित एक कर्मचारी के घर को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वहीं इस गोलाबारी की घटना के बाद इलाके के लोगों में भय का माहौल है।
दर्जनभर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात जिले के डेहरी नगर थानाक्षेत्र के तारबंगला की बताई जा रही है, जहां चार चक्के वाहन पर सवार लगभग दर्जनभर हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे और बिना किसी झिझक के घर के दरवाजे पर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग सहम गए और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खाली खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान में जुट गई है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश से जोड़कर भी देख रही है। पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें पहले से किसी प्रकार की धमकी नहीं मिली थी। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।