Bihar Weather Alert Today:पटना, गया से लेकर भागलपुर और पूर्णिया तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Monday, Jul 21, 2025-08:03 AM (IST)

Bihar Weather Alert Today:राजधानी पटना समेत दक्षिण और पूर्वी बिहार के कई जिलों में आज मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश (Heavy Rainfall), वज्रपात (Lightning Alert) और आंधी (Strong Wind) देखने को मिल सकती है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है, लेकिन सतर्कता भी जरूरी है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण और पूर्व बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम अस्थिर रहेगा। यहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा (Gusty Winds) चलने और बिजली गिरने की आशंका है। इसी को देखते हुए विभाग ने Yellow Alert in Bihar जारी किया है और लोगों से खेतों में काम करने से परहेज करने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।
किन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है?
मौसम विभाग ने जिन जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है, उनमें दक्षिण बिहार के गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर और पटना शामिल हैं। वहीं पूर्वी बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में भी तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
Kosi-Seemanchal Region Alert: सुपौल, सहरसा और मधेपुरा जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में मौसम रहेगा सामान्य
उत्तर बिहार के जिलों में फिलहाल किसी प्रकार की चेतावनी नहीं दी गई है। West Champaran, East Champaran, Siwan, Saran, Muzaffarpur, Vaishali, Samastipur, Madhubani, Darbhanga और Sheohar जैसे जिलों में मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटे का तापमान कैसा रहा?
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान गोपालगंज (36.2°C) में दर्ज किया गया। इसके बाद भोजपुर (36.0°C), औरंगाबाद (35.6°C) और दरभंगा (35.2°C) में भी गर्मी का असर बना रहा। वहीं पटना (34.5°C), गया (34.0°C), भागलपुर (33.6°C) और पूर्णिया (32.6°C) जैसे इलाकों में हल्की बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई।
मौसम विभाग ने की अपील
Weather Safety Advisory: मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें। खुले मैदानों और खेतों में काम करने से बचें, बारिश और वज्रपात के समय बिजली के खंभों या पेड़ों के पास न जाएं, और संभव हो तो पक्के मकान में शरण लें। विशेषकर किसान, राहगीर और वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।