हिसुआ लूटकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, नवादा पुलिस के हाथ लगी सफलता; पिस्टल व कारतूस बरामद

Tuesday, Aug 12, 2025-02:28 PM (IST)

Nawada Encounter: बिहार पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच पुलिस ने नवादा के वांछित अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 01 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस  एवं 02 खोखा भी बरामद किया है।

नवादा जिले के हिसुआ थानांतर्गत सोमवार की रात बिहार STF एवं नवादा जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिसुआ थाना के वांछित अपराधी निखिल कुमार को शहरी क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया। बता दें कि बीते 25 जुलाई को निखिल कुमार एवं उसके साथियों ने हिसुआ बाजार में व्यवसायी निरज प्रकाश लाल के दुकान और घर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक निरज प्रकाश लाल को गोली लगी थी। 

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि उसने घटना में प्रयुक्त हथियार को हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी बाबा मंदिर के झाड़ी में छुपाकर रखा है। हथियार बरामदगी के क्रम में उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें आत्मरक्षा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 01 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस  एवं 02 खोखा को बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी निखिल कुमार के विरुद्ध  नवादा, अरवल एवं गया जिलों में  डकैती, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट से सम्बंधित कई आपराधिक मामले पूर्व से हैं दर्ज।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static