नवादा में सुबह-सुबह Police Encounter, मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में लगी गोली
Tuesday, Aug 12, 2025-10:14 AM (IST)

Bihar Police Encounter: बिहार के नवादा से पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। वहीं इस दौरान पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश निखिल कुमार घायल हो गया। वहीं पुलिस ने अपराधी निखिल कुमार को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अपराधी 25 जुलाई को हिसुआ इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर किए गए हमले का आरोपी है। साथ ही इस दौरान लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में मंझवे पहाड़ी के पास हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम निखिल कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। वहीं पुलिस को देखते हुए मंझवे पहाड़ी के समीप निखिल कुमार ने फायरिंग शुरू कर दी। इधर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे तुरंत काबू में कर लिया। फिलहाल उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि निखिल कुमार ने 25 जुलाई को हिसुआ इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल निखिल कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।