एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थी... दृश्य देख फट गया लोगों का कलेजा, नहीं रुक रहे आंसू

Sunday, Jul 20, 2025-12:15 PM (IST)

Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पूरे परिवार की मौत से गांव में मातम पसर गया। यह दर्दनाक खबर सुन हर किसी की आंखे नम हो हई। एक साथ पूरे परिवार की अर्थी देखकर पूरे गांव के लोगों का कलेजा फट गया। दरअसल, कर्ज से परेशान पिता ने अपने बच्चों और पत्नी को जहर खिलाकर खुद भी खा ली।

मामला जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार की रात जल मंदिर के समीप किराए के मकान में रह रहे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सभी को गंभीर हालत में भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी सोनी कुमारी (38) ,दीपा (14) अरिका (16) और शिवम कुमार (15) की मौत हो गई। 

वहीं पटना के PMCH में इलाज के दौरान शनिवार देर रात पति धर्मेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार, जल मंदिर के समीप साड़ी की दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र ने 5 लाख 50 हजार रुपए का कर्ज लिया था और हर महीने 10 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से उसे 55 हजार रुपए देने होते थे। पहले दो महीने तो उसने पैसे दे दिए, लेकिन आगे पैसे देना मुश्किल हो गया तो सूदखोर लगातार धर्मेंद्र को परेशान करने लगे और पैसे वापस करने को लेकर दबाव बनाने लगे। इससे तंज आकर धर्मेंद्र ने पूरे परिवार के साथ खुदकुशी करने की सोच ली। इसके बाद प्रसाद में सल्फास की गोली मिलाकर पूरे परिवार को खिला दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static