लाठी और रॉड से पीट-पीटकर की थी शख्स की हत्या...अब कोर्ट ने 6 साल बाद दोषियों को सुनाई ये सजा

Thursday, Jul 31, 2025-02:33 PM (IST)

Siwan News:  अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश (पांच) उमाशंकर की अदालत ने हत्या एक मामले के दो आरोपियो को दोषी ठहराते हुए पांच-पांच साल की सजा और चार-चार हज़ार रूपये का अर्थदंड दिया है। इस मामले के लोक अभियोजक ने बताया कि घटना 30 सितंबर 2019 की है। 

इस घटना के संबंध में जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पोखरेरा गांव की दीपावली देवी ने पचरुखी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर गांव के ही अनिल साह एवं प्रतिमा देवी समेत तीन लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी में कहा था कि वह अपने खेत में सब्जी तोड़ने गई थी उस समय आरोपित ने उनकी सब्जी छीनकर फेक दिया तथा उसे गाली देने लगा। इस बीच उसके पति उलाहना देने गए तो आरोपितों ने लाठी एवं लोहे की रॉड से मार-पीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

न्यायालय ने सुनवाई के दौरान आरोपित अनिल साह एवं प्रतिमा देवी को दोषी पाते हुए पांच-पांच वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक आरोपित पर चार-चार हजार रुपए का अर्थदंड के भुगतान का भी आदेश दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static