गर्दन टूटी, चेहरे और पीठ पर गंभीर चोट, मुंह से निकल रहा था खून; 12 साल के बच्चे की बेरहमी से पीटकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव
Tuesday, Jul 22, 2025-10:52 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में समस्तीपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अपराधियों ने 12 साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रविवार शाम से लापता था मोहम्मद सैफ
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र धुरलख गांव निवासी मोहम्मद सैफ (12) की गंगापुर गांव के समीप पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई। मोहम्मद सैफ रविवार शाम अपने घर से निकला था। इसके बाद से वह लापता था। देर रात तक सैफ के घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल वहीं सोमवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने गंगापुर रोड पर एक बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना दी। जब परिवार के लोग वहां पहुंचे और शव देखकर दंग रह हए। सैफ के चेहरे और पीठ पर गंभीर चोट के निशान थे। उसके मुंह से खून निकल रहा था और गर्दन भी टूटी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। मोहम्मद सैफ की मौत के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।