6 साल के बेटे के साथ पटना घूमने आए थे पति-पत्नी...रात को हुआ झगड़ा, गुस्से में पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

Sunday, Jul 13, 2025-06:52 PM (IST)

Patna Crime News: पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति ने अपने छह वर्षीय बेटे की कथित तौर पर पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान सनी (छह) के रूप में हुई है, जो प्रभाकर महतो का बेटा था। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सदर-1 अभिनव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘रविवार सुबह सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति ने अपने छह वर्षीय बेटे को कथित तौर पर पीटा है। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”
 
पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला
एसडीपीओ के अनुसार, मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात अपने पति के साथ उसका झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने (आरोपी ने) बेटे को बुरी तरह पीटा और जमीन पर पटक दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद, बच्चे का पिता मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि दंपति अपने बेटे के साथ पटना घूमने आया था और रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static