बिहार के पटना में एक और मर्डर, रात को खेत में पटवन करने गया हुआ था किसान...बदमाशों ने मार दी गोली; मचा हड़कंप
Sunday, Jul 13, 2025-11:45 AM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शेखपुरा गांव निवासी और किसान सुरेंद्र केवट (55) शनिवार की रात खेत में पटवन करने गया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर किसान को घायल कर दिया। घायल कियान को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।