बिहार के रोहतास में संदिग्ध परिस्थितियों में कांवरिया की मौत...गुप्ता धाम के गुफा में जलाभिषेक कर लौट रहा था घर, मची चीख-पुकार
Tuesday, Jul 15, 2025-03:43 PM (IST)

Sasaram Crime News: बिहार में रोहतास जिले चेनारी थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में एक कांवरिया की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जलाभिषेक कर लौट था युवक
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के बेचना बाल गांव निवासी विक्रम कुमार (22) सोमवार की रात अपने परिजनों के साथ गुप्ता धाम के गुफा में जलाभिषेक करने के बाद लौट रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद विक्रम को सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।