मुजफ्फरपुर में बदमाशों का तांडव, रैपिडो ड्राइवर को मारी गोली...........फिर बाइक लूटकर हुए फरार
Thursday, Aug 07, 2025-12:35 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार का जिला मुजफ्फरपुर एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल गया। दरअसल यहां बदमाशों ने रैपिडो ड्राइवर को गोली मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, करजा थाना क्षेत्र के गांव चिकनौटा का है। घायल रैपिडो ड्राइवर की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रैपिडो ड्राइवर गुरूवार अहले सुबह पटना से शिवहर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने लूट के इरादे से उसे रोक लिया। वहीं जब बदमाशों ने उसे लूटने की कोशिश की तो रैपिडो ड्राइवर शाहनवाज ने विरोध किया। जिसके बाद अपराधियों ने उसको गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर बदमाश बाइक और नकदी लेकर फरार हो गए। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव तथा दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में छापेमारी तेज कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।