पटना में मोबाइल झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश, 4 अपराधी गिरफ्तार
Thursday, Aug 07, 2025-11:03 PM (IST)

पटना:राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामला 22 जुलाई को नागरमल के पास हुए झपटमारी से जुड़ा है, जिसमें बाइक सवार दो युवकों ने राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया था।
पटना पुलिस की तकनीकी टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये आरोपियों की पहचान की और छापेमारी कर चारों को धर दबोचा। आरोपियों से मोटोरोला कंपनी का मोबाइल और यामहा R15 बाइक बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल उर्फ भोंदा, मंदीप, प्रदुमन और आनंद कुमार का पुलिस रिकॉर्ड भी आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है। पुलिस के अनुसार, ये सभी सादिकपुर रुकनपुरा इलाके में रहकर वारदातों को अंजाम देते थे।