घर में घुसकर विधवा महिला की हत्या, सुबह रिश्तेदारों ने दरवाजा खोलकर देखा तो फटी रह गई आंखें...इलाके में दहशत का माहौल
Sunday, Aug 10, 2025-02:14 PM (IST)

Gayaji Crime News: बिहार के गया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर घर में घुसकर बदमाशों ने एक विधवा महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव की है। मृतका की पहचान विपत्ति देवी (61) के रूप में हुई है। विधवा महिला अपने घर में अकेली रहती थी। उसके दो बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं। बताया जा रहा है कि घर के पास ही विधवा महिला के रिश्तेदार रहते हैं, जिनके घर जाकर वह खाना खाती थी, लेकिन बीते शनिवार को वह नहीं आई तो रिश्तेदारों ने घर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। इसके बाद उन्होंने दरवाजा खोला तो उनकी आंखें फटी रह गई। कमरे में चारों तरफ खून बिखरा था और फर्श पर महिला का शव पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
गांव में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हत्यारों ने महिला पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर उनकी हत्या की है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहास, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है।