सारण में मामूली बात पर दिया बड़ी वारदात को अंजाम, इलाके में दहशत का माहौल

Friday, Aug 08, 2025-10:42 AM (IST)

सारण: बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में रास्ते को लेकर हुये विवाद में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। वहीं इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बंगरा बिशन टोला गांव निवासी विजय सिंह (39) का विवाद पूर्व से उसके पड़ोसी से चल रहा था। इस विवाद में गुरुवार की देर शाम को पड़ोसियों ने विजय सिंह और अन्य छह को चाकू मारकर घायल कर दिया। 

इधर घायलावस्था में परिजन सभी को इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने विजय सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static