भागलपुर में सनसनीखेज घटना! रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या, इलाके में दहशत

Saturday, Dec 06, 2025-05:13 PM (IST)

भागलपुर(अंजनी कुमार कश्यप): भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित साहेबगंज चर्च रोड पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 22 वर्षीय कुंदन यादव उर्फ बुच्चो यादव की रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक कंपनी यादव का पुत्र था और पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था।

पड़ोसी पर हत्या का आरोप, परिवार सहित फरार

स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप मृतक के पड़ोसी शंकर महतो पर लगाया है। बताया जा रहा है कि वारदात के तुरंत बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद डीएसपी अजय कुमार चौधरी भी दल-बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सुराग जुटाने का प्रयास किया।

 सबूत इकट्ठा करने में जुटी फॉरेंसिक टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपसी रंजिश की आशंका, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की संभावना सामने आ रही है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरोपी और उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

उधर, मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static