घास काटने गई महिला की बेरहमी से हत्या, बांसबाड़ी में खून से लथपथ मिला शव...इलाके में दहशत
Friday, Dec 05, 2025-05:20 PM (IST)
Supaul Crime News: बिहार के सुपौल जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता का शव बांस बाड़ी से मिला। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घास काटने गई थी रंजू
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव का है। मृतका की पहचान ललमनिया पंचायत के लालपुर गांव निवासी रंजू कुमारी (21) के रूप में हुई है। वह अपने मायके में ही रहती थीं। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को रंजू घास काटने खेत में गई थी, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को रंजू का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर एक बांस बाड़ी में खून से लथपथ मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के गले पर गहरे कटाव के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हसुआ से गला रेतकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

