बिहार में एक और कारोबारी की हत्या, पहले फोन कर घर से बाहर बुलाया...फिर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत

Monday, Jul 21, 2025-10:16 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अपराधी आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले का है, जहां अपराधियों ने हाडर्वेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 

घर से बाहर बुलाकर मारी गोली
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के एकमा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हंसराजपुर गांव निवासी हाडर्वेयर व्यवसायी रौशन कुमार (25) रविवार की रात एकमा बाजार से अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचा। इसी दौरान किसी ने उसे फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया। इसके बाद अपराधियों ने गोली मारकर रौशन को घायल कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन रौशन को इलाज के लिए एकमा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static