बगीचे में पेड़ से लटका मिला महिला-बच्ची का शव, एक ही साड़ी से बंधे थे दोनों के सिर; बिहार के सीतामढ़ी में सनसनीखेज घटना

Tuesday, Aug 12, 2025-12:46 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंगलवार की सुबह एक बगीचे में पेड़ से लटका एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया है। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पटदौरा गांव स्थित बगीचे में आम के पेड़ से लटका एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों के गले एक ही साड़ी दोनों सिरों के सहारे बांधी गई थी। 

सूत्रों ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static